पापा बुमराह के नक्शेकदम पर अंगद, बेटे को क्रिकेटर बनाने की तैयारी? VIDEO

15 JAN 2026 

जसप्रीत बुमराह अब न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में दिखेंगे. 

Photo: instagram/jaspritb1 

यह सीरीज 21 जनवरी से शुरू हो रही है. बुमराह वनडे सीरीज के दौरान वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से टीम में नहीं थे.  

Photo: instagram/jaspritb1 

इसी बीच जसप्रीत बुमराह ने अपने बेटे अंगद बुमराह के साथ क्यूट मोमेंट शेयर किया हैं. 

Photo: instagram/jaspritb1 

दरअसल, इस वीडियो में बुमराह अपने बेटे अंगद बुमराह के साथ प्रैक्ट‍िस करते हुए दिख रहे हैं. अंगद प‍िच पर बॉल फेंकते हुए नजर आए. 

Photo: instagram/jaspritb1 

वहीं एक वीडियो फ्रेम में वो विकेट को हिट करते हुए भी दिखे, इस दौरान बुमराह लगातार उन्हें मोटिवेट कर रहे थे. 

Photo: instagram/jaspritb1 

बुमराह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर बेटे अंगद का वीडियो शेयर किया और कैप्शन लिखा- ट्रेनिंग में नए पार्टनर ने मुझे मोटिवेटेड कर रखा है. 

Photo: instagram/jaspritb1 

देखें वीडियो 

Video: instagram/jaspritb1  

ध्यान रहे बुमराह और संजना गणेशन की शादी 15 मार्च 2021 को हुई थी. अंगद बुमराह का जन्म 4 स‍ितंबर 2023 को हुआ था.

Photo: instagram/jaspritb1 

बुमराह न्यूजीलैंड के साथ टी20 सीरीज के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलते द‍िखेंगे, जो 7 फरवरी से शुरू हो रहा है.

Photo: instagram/jaspritb1 

Read Next