बुमराह बने इत‍िहास पुरुष, ऐसा करने वाले भारत के पहले ख‍िलाड़ी, और...

12 DEC 2025 

भारत ने कटक में मंगलवार (9 द‍िसंबर) को साउथ अफ्रीकी टीम को 101 रनों से हराया. 

Photo: PTI

इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने इत‍िहास रच दिया. दरसअल, वो सभी फॉर्मेट्स में 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ी के क्लब में शामिल हो गए.

Photo: PTI

बुमराह से पहले शाकिब अल हसन, लसिथ मलिंगा, टिम साउदी, शाहीन शाह आफरीदी ऐसा कर चुके हैं. 

Photo: PTI

वहीं बुमराह भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह (107) के बाद दूसरे गेंदबाज बन गए. 

Photo: PTI

बुमराह ने कटक टी20 के दौरान कमाल का स्पेल फेंका और 3 ओवर्स में 17 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. 

Photo: AP

बूम-बूम बुमराह ने इस मुकाबले में डेवाल्ड ब्रेव‍िस और केशव महाराज के विकेट लिए. 

Photo: AP

बुमराह के नाम 52 टेस्ट में 234, 89 वनडे में 149 और 81 टी20 में 101 विकेट हैं. 

Photo: AP

भारतीय टीम अब 5 मैचों की टी20 सीरीज का अगला मुकाबला गुरुवार (11 दिसंबर) को मुल्लांपुर में खेलेगी.  

Photo: AP