12 DEC 2025
भारत ने कटक में मंगलवार (9 दिसंबर) को साउथ अफ्रीकी टीम को 101 रनों से हराया.
Photo: PTI
इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया. दरसअल, वो सभी फॉर्मेट्स में 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ी के क्लब में शामिल हो गए.
Photo: PTI
बुमराह से पहले शाकिब अल हसन, लसिथ मलिंगा, टिम साउदी, शाहीन शाह आफरीदी ऐसा कर चुके हैं.
Photo: PTI
वहीं बुमराह भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह (107) के बाद दूसरे गेंदबाज बन गए.
Photo: PTI
बुमराह ने कटक टी20 के दौरान कमाल का स्पेल फेंका और 3 ओवर्स में 17 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.
Photo: AP
बूम-बूम बुमराह ने इस मुकाबले में डेवाल्ड ब्रेविस और केशव महाराज के विकेट लिए.
Photo: AP
बुमराह के नाम 52 टेस्ट में 234, 89 वनडे में 149 और 81 टी20 में 101 विकेट हैं.
Photo: AP
भारतीय टीम अब 5 मैचों की टी20 सीरीज का अगला मुकाबला गुरुवार (11 दिसंबर) को मुल्लांपुर में खेलेगी.
Photo: AP