बुमराह के करियर पर खतरा! IPL से ठीक पहले इस दिग्गज का बड़ा दावा

12 Mar 2025

Credit: Credit Name

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमा लिया है.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

अब भारतीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन की तैयारी में जुट गए हैं. मगर इससे पहले जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ा दावा हुआ है.

बता दें कि जसप्रीत बुमराह चोट के कारण चैम्पियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाए थे. अब भी उनके IPL में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है.

मगर इसी बीच न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने बुमराह को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया है. वो मुंबई इंडियंस की भी कोचिंग कर चुके हैं.

मगर इसी बीच न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने बुमराह को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया है. वो मुंबई इंडियंस की भी कोचिंग कर चुके हैं.

बॉन्ड ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा कि यदि बुमराह की पीठ पर फिर से उसी जगह चोट लगती है, जहां उनकी सर्जरी हुई थी तो यह उनके करियर के लिए एक बड़ा खतरा हो सकता है.

बॉन्ड ने भी 29 साल की उम्र में यही सर्जरी करवाई थी, ये वही उम्र है जब बुमराह ने भी अपनी सर्जरी करवाई. बॉन्ड ने 34 साल की उम्र तक चोटों के बावजूद क्रिकेट खेला फिर संन्यास लिया.

बता दें कि बुमराह को 22 मार्च से शुरू होने वाले IPL 2025 सीजन में खेलना है. इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी.

बॉन्ड ने कहा- IPL के बाद सीधे टेस्ट क्रिकेट में जाना उनके (बुमराह) लिए बड़ा जोखिम होगा. इसे कैसे मैनेज किया जाए, यह सबसे अहम सवाल है.