'मैंने नहीं बुलाया', एयरपोर्ट पर पैप्स की हरकत पर बुमराह फ्रस्ट्रेट, फ‍िर...

16 OCT 2025 

जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Photo: Getty

जहां वो पैप्स की हरकत देख थोड़ा सा फ्रस्ट्रेट दिखे. वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का है. 

Photo: Screengrab

बुमराह इस वीडियो में कह रहे हैं-मैंने बुलाया ही नहीं है, आप किसी और के लिए आए हो. 

Photo: Screengrab

VIDEO 

VIDEO: instagram/@videoagrapher_ganesh/

एक पैप्स तो वीडियो में यह भी कहता हुआ नजर आया कि आप दीवाली के बोनस में मिले हो. 

Photo: Screengrab

हालांकि पैप्स ने यह कहने के बाद उनका पीछा नहीं छोड़ा. इस पर बुमराह थोड़ा असहज दिखे. 

Photo: Screengrab

फ‍िर बुमराह ने एक बार फ‍िर से पैप्स से कहा कि मुझे मेरी गाड़ी के पास जाने दो. 

Photo: Screengrab

ध्यान रहे बुमराह 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेल‍िया संग शुरू हो रही वनडे सीरीज का पार्ट नहीं हैं.  

Photo: Getty

वहीं वो 29 अक्टूबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ खेलते दिखेंगे. 

Photo: PTI