16 OCT 2025
Credit: Getty images
भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 में अपने पहले ही मुकाबले में गदर काटा है.
Photo: TNCA
झारखंड की कप्तानी कर रहे ईशान किशन ने तमिलनाडु के खिलाफ मुकाबले के दौरान पहली पारी में 173 रन बनाए.
Photo: PTI
ईशान किशन ने इस दौरान 247 गेंदों का सामना किया और 15 चौके के अलावा 6 छक्के लगाए.
Photo: PTI
कोयम्बटूर के श्री रामकृष्ण कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस ग्राउंड में खेले जा रहे एलीट ग्रुप-ए के इस मैच में झारखंड की टीम एक समय मुश्किल में थी और उसका स्कोर 157/6 था.
Photo: TNCA
लेकिन ईशान ने कप्तानी पारी खेलकर झारखंड को संकट से उबारा. जब ईशान सातवें विकेट के रूप में आउट हुए. तब टीम का स्कोर 371 रन था.
Photo: PTI
ईशान के प्रथम श्रेणी करियर का ये 9वां शतक रहा. ईशान ने शतक जड़कर चयनकर्ताओं को बता दिया है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें इग्नोर करना आसान नहीं होगा.
Photo: PTI
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने भारतीय टीम के लिए आखिरी मुकाबला नवंबर 2023 में खेला था. उसके बाद वो टीम से बाहर चल रहे हैं.
Photo: Getty Images
ईशान किशन ने शतक जड़ने के बाद कहा, 'परिपक्वता तब आती है जब आप समझ जाते हैं कि आप जहां भी हैं, वही सबसे महत्वपूर्ण जगह है. ये मैच ही मुझे भारतीय टीम तक पहुंचाने में मदद करेंगे.'
Photo: Getty Images
ईशान ने आगे कहा, 'दो साल पहले मेरा सोचने का तरीका काफी अलग था, लेकिन अब मैं समझ गया हूं कि इस स्तर पर आपको बहुत समझदारी से काम करना होता है.'
Photo: Getty Images