ईशान किशन बने 'मिस्ट्री स्पिनर', काउंटी मैच में भज्जी की उतारी नकल

3 July 2025

Credit: Getty Images

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन काफी महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं.

Credit: Instagram/Ishan Kishan

ईशान किशन ने भारतीय टीम के लिए आखिरी मैच नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध गुवाहाटी में खेला था.

Credit:Getty Images

ईशान किशन इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम का पार्ट नहीं हैं.

Credit:Getty Images

हालांकि ईशान किशन अभी यूके में ही हैं, जहां वो नॉटिंघमशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं.

Credit:Getty Images

ईशान किशन ने काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन-1 में लगातार दो अर्धशतक (87 & 77) जड़कर फॉर्म में होने के सबूत भी दिए हैं.

Credit:Getty Images

समरसेट के खिलाफ मुकाबले में तो ईशान ने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया. उन्होंने समरसेट की दूसरी पारी में 1 ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 1 रन दिया.

Credit:Getty Images

इस दौरान ईशान ने ऑफ-स्पिन और लेग-स्पिन दोनों तरह की गेंदबाजी की. ईशान टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह के गेंदबाजी एक्शन की नकल करते भी दिखे.

Credit:X

उन्होंने पहली गेंद टॉम कोहलर-कैडमोर को ओवर द विकेट से डाली.  ईशान ने 'भज्जी' का स्टाइल इतनी सटीकता से अपनाया मानो ऐसा लगा कि हरभजन सिंह ही गेंदबाजी कर रहे हों.

Credit:Getty Images

देखें वीडियो

Credit:X