PAK अटैक में 3 अफगान क्रिकेटर्स मरे, इरफान पठान ने लिखा दिल छूने वाला पोस्ट  

18 OCT 2025 

पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक में अफगान‍िस्तान के 3 क्रिकेटरों समेत 8 लोगों की की जान चली गई. वहीं घटना में 7 सात लोग घायल हो गए. 

Photo: X/@ACBofficials

3 क्रिकेटर्स की पहचान कबीर, सिबगातुल्‍ला, हारून के तौर पर हुई. ये सभी पक्तिका की राजधानी शराना में एक फ्रेंडली मैच खेलने गए थे.

Photo: X/@ACBofficials

घर लौटने के बाद उरगुन जिले में एक सभा के दौरान उन पर यह हमला हुआ था. इस पर पूरे अफगान‍िसतान मे रोष है. 

Photo: AP

अफगान‍िस्तान के इंटरनेशनल क्रिकेटर्स मोहम्मद नबी, राश‍िद खान, गुलबदीन नईब और फजलहक फारुखी ने भी इस पूरे मसले पर र‍िएक्शन दिया. 

Photo: AP

वहीं भारत के दिग्गज क्रिकेटर इरफान पठान का भी रिएक्शन आया है. इरफान ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. 

Photo: PTI

पठान का पोस्ट 

Photo: X/@IrfanPathan

पठान का पोस्ट पठान के इस पोस्ट को लोगों ने खूब पसंद किया, वहीं इस पोस्ट के नीचे कई लोगों ने पाकिस्तान की हरकत की आलोचना की. 

Photo: X/@IrfanPathan

ध्यान रहे इरफान पठान की अफगान‍िस्तानी टीम के साथ बेहद शानदार बॉन्ड‍िंग रही है. 

Photo: X/@IrfanPathan

वह कई मौकों पर अफगान‍िस्तान की जीत पर मैदान से लेकर बाहर तक अपनी खुशी जताते रहे हैं. 

Photo: X/@IrfanPathan

वर्ल्ड कप 2023 में तो वो अफगान‍िस्तान की जीत के बाद कमेंटेटर होने के बावजूद नाचते दिखे थे.  

Photo: X/@IrfanPathan