13 NOV 2025
Photo: Getty Images
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन (2026) के लिए खिलाड़ियों की मिनी निलामी 15 दिसंबर 2025 को हो सकती है.
Photo: BCCI
मिनी नीलामी से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी टीम्स खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट सौंपेगी, जिसकी डेडलाइन 15 नवंबर रखी गई है.
Photo: BCCI
आईपीएल ऑक्शन से पहले तीन बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सपोर्ट स्टाफ में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं.
Photo: Getty Images
पहले अभिषेक नायार को केकेआर का हेड कोच नियुक्त किया गया थाा. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन को टीम का असिस्टेंट कोच बनाया गया है.
Photo: X@KKRiders
KKR की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है. वॉटसन ने असिस्टेंट कोच बनने पर कहा कि उनके लिए यह सम्मान की बात है. वॉटसन ने कहा कि वो टीम को एक और खिताब जिताने के लिए कोचिंग समूह और खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं
Photo: X@KKRiders
आईपीएल में कोच के तौर पर शेन वॉटसन की ये दूसरी इनिंग्स है. इससे पहले वे आईपीएल 2022 और 2023 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के असिस्टेंट कोच रह चुके हैं.
Photo: Getty Images
शेन वॉटसन आईपीएल, बीबीएल (बिग बैश लीग) और पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) में खिताब जीतने वाली टीमों का हिस्सा रह चुके हैं. IPL के शुरुआती सीजन में वॉटसन ने राजस्थान रॉयल्स की खिताबी जीत में अहम निभाई और वो 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' रहे थे.
Photo: BCCI
फिर साल 2018 में शेन वॉटसन ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को खिताब जिताने में सलामी बल्लेबाज के तौर पर अहम रोल निभाया था. तब वॉटसन ने फाइनल में शतकीय पारी खेली. उस सीजन वॉटसन ने 15 पारियों में 555 रन बनाए थे.
Photo: BCCI
44 वर्षीय शेन वॉटसन 2016 और 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए भी खेले. वॉटसन ने 145 आईपीएल मैचों में 3874 रन बनाए और 92 विकेट झटके.
Photo: BCCI