ग्रीन से लेकर स्मिथ तक... ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर हो सकती है धनवर्षा

13 DEC 2025

Photo: BCCI

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के लिए मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबूधाबी में होनी है. मिनी ऑक्शन के लिए 350 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है, जिनमें अधिकतम 77 खिलाड़ी ही खरीदे जा सकेंगे.

Photo: BCCI

आगामी ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों पर पैसों की जमकर बरसात हो सकती है. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में. इन सभी का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है.

Photo: AP

सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन का है. ग्रीन इंजरी के चलते आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी का हिस्सा नहीं बन पाए थे.

Photo: Getty Images

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आंद्रे रसेल के रिटायरमेंट के बाद ऑलराउंडर चाहिए. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को मिडिल ऑर्डर में विदेशी ऑलराउंडर की तलाश है.

Photo: Getty Images

ऐसे में कैमरन ग्रीन को लेकर काफी जद्दोजद देखने को मिलेगी. ग्रीन ने खुद को बल्लेबाज के रूप में लिस्ट किया है, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) की तरफ से गेंदबाजी पर कोई रोक नहीं है.

Photo: BCCI

दूसरा नाम इंग्लिश ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन का है, जिनकी पहचान है खतरनाक पावर-हिटिंग. जब उनका बल्ला चलता है तो गेंद सीधे स्टैंड्स में जाती है.

Photo: ILT20

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लियाम लिविंगस्टोन को 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन टिम डेविड और रोमेरियो शेफर्ड की मौजूदगी के कारण उन्हें रिलीज कर दिया.

Photo: Getty Images

केकेआर, सीएसके के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) भी लियाम लिविंगस्टोन को फिनिशर के तौर पर ऑक्शन में देख सकती है क्योंकि एलएसजी ने डेविड मिलर को रिलीज किया है.

Photo: Getty Images

श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना चोटों से जूझते रहे हैं, इसी वजह से सीएसके ने उन्हें रिलीज किया, जबकि वो पहले 13 करोड़ रुपये में रिटेन किए गए थे.

Photo: PTI

फिर भी मथीशा पथिराना ऑक्शन में काफी महंगे बिक सकते हैं.  सीएसके, केकेआर और पंजाब किंग्स (PBKS) सभी को एक विदेशी तेज गेंदबाज की जरूरत है.

Photo: BCCI

अगला नाम लेग-स्पिनर रवि बिश्नोई का है. एलएसजी की ओर से रवि को रिलीज करना कई लोगों के लिए चौंकाने वाला था. दरअसल आईपीएल में दिग्वेश राठी के उभरने से उनका असर और कम हो गया था.

Photo: BCCI

राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को कलाई के स्पिनर की तलाश है. सीएसके भी रवि बिश्नोई को विकल्प के तौर पर देख सकती है. हालांकि चेपॉक में लेग-स्पिनरों को ज्यादा सफलता नहीं मिली है.

Photo: AP

जेमी स्मिथ IPL फ्रेंचाइजीज की नजर में वे एक आक्रामक इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. जोस बटलर और फिल साल्ट की मौजूदगी के कारण उन्हें टी20 इंटरनेशनल में ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन द हंड्रेड में उनके आंकड़े शानदार हैं.

Photo: Getty Images

स्पिन के खिलाफ भी जेमी स्मिथ के अच्छे आंकड़े हैं, जो आईपीएल के लिए जरूरी होता है. 25 साल के जेमी स्मिथ एक लॉन्ग-टर्म निवेश साबित हो सकते हैं. केकेआर, दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) सभी को विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश है.

Photo: Getty Images