IPL प्लेऑफ से पहले RCB में फेरबदल, जिम्बाब्वे के क्रिकेटर की एंट्री

19 May 2025

Credit: BCCI/Getty/ICC/AFP/AP

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रदर्शन शानदार रहा है और वो प्लेऑफ में पहुंच चुकी है.

आरसीबी ने अबतक 12 में से 8 मुकाबले जीते हैं और वो 17 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है.

आईपीएल 2025 में प्लेऑफ से पहले RCB ने बड़ा फैसला लेते हुए ब्लेसिंग मुजारबानी को साइन किया है.

ब्लेसिंग मुजारबानी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की जगह लेंगे, जो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के लिए साउथ अफ्रीकी टीम में शामिल होंगे.

यह रिप्लेसमेंट 26 मई, 2025 से प्रभावी होगा. 6 फीट 8 इंच लंबे ब्लेसिंग मुजारबानी 75 लाख रुपये में आरसीबी से जुड़ेंगे.

जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज मुजारबानी ने अब तक 70 टी20I मैच खेलकर 78 विकेट लिए हैं.

इसके अलावा उन्होंने 12 टेस्ट और 55 वनडे मैचों में भी जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व किया है. 

28 साल के ब्लेसिंग मुजारबानी ने टेस्ट क्रिकेट में 51 और ओडीआई में 69 विकेट चटकाए हैं.