ऋषभ पंत के आउट होते ही तमतमाए संजीव गोयनका, मैदान छोड़ा! VIDEO 

20 MAY 2025

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका एक बार फ‍िर चर्चा में आ गए हैं. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL 

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच 19 मई को हुए मुकाबले का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. 

दरअसल, इस मुकाबले में जैसे ही 27 करोड़ी ऋषभ पंत आउट हुए संजीव गोयनका ने मैदान से मुंह मोड़ा और टीम की बालकनी से निकलते हुए दिखे, यह वीडियो वायरल है. 

यह घटना तब हुई जब 12वें ओवर में ऋषभ पंत इस जरूरी मैच के लिए तीसरे नंबर पर भेजा गया थे. लेकिन वह सिर्फ सात रन बनाकर आउट हो गए.

VIDEO 

ध्यान रहे पंत आईपीएल इत‍िहास के सबसे महंगे ख‍िलाड़ी हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन कहीं से भी उनकी प्रत‍िभा के अनुरूप नहीं रहा है. 

पंत ने आईपीएल के 12 मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 11 पार‍ियों में महज 135 रन बनाए हैं. उनका एवरेज 12.27 और स्ट्राइक रेट 100 का है. 

इस मुकाबले में लखनऊ ने म‍िचेल मार्श (65), एडेन मार्करम (61) और न‍िकोलस पूरन की पार‍ियों की बदौलत 205/7 का स्कोर बनाया. 

जवाब में खेलने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अभ‍िषेक शर्मा की 20 गेंदों पर 59 रनों की पारी की बदौलत टारगेट को 10 गेंद पहले ही चेज कर लिया.