DRS को लेकर ऋषभ पंत की अंपायर से कहासुनी, ईशान किशन से है कनेक्शन   

20 MAY 2024

IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) मैच के दौरान ड‍िसीजन र‍िव्यू स‍िस्टम (DRS) को लेकर ड्रामा देखने को मिला. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL 

DRS को लेकर लखनऊ टीम के कप्तान ऋषभ पंत की अंपायर से कहासुनी होती हुई दिखाई दी. 

यह वाकया तीसरे ओवर में हुआ, जब एलएसजी के खिलाड़ियों ने ईशान किशन के खिलाफ कैच आउट की अपील की. 

​​गेंद बल्ले के बहुत करीब से गुजरने के बावजूद अंपायर ने अपनी उंगली नहीं उठाई. 

हालांकि, इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति थी कि पंत ने कैच आउट के लिए डीआरएस लिया या बल्लेबाज ने वाइड के लिए रिव्यू लिया, जिसे अंपायर ने नहीं दिया था. 

परिणामस्वरूप, पंत ने अंपायर से लंबी बातचीत की, इससे पहले कि बाद में पता चला कि पंत ने कैच आउट के लिए रिव्यू लिया था. 

हालांकि, बॉल ट्रैकिंग से पता चला कि इसमें कोई बल्ला शामिल नहीं था, इस पर एलएसजी ने न केवल रिव्यू खो दिया. 

बल्कि बॉल को भी वाइड माना गया क्योंकि कोई संपर्क नहीं था. ऐसे में ईशान किशन क्रीज पर डटे रहे. 

इस मुकाबले में लखनऊ ने म‍िचेल मार्श (65), एडेन मार्करम (61) और न‍िकोलस पूरन की पार‍ियों की बदौलत 205/7 का स्कोर बनाया.

जवाब में खेलने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अभ‍िषेक शर्मा की 20 गेंदों पर 59 रनों की पारी की बदौलत टारगेट को 10 गेंद पहले ही चेज कर लिया.