13 छक्के और 49 गेंदों में जड़े 106 रन, IPL के फ्लॉप प्लेयर ने त‍ितर-ब‍ितर किए ये रिकॉर्ड्स 

18 JUN 2025 

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए फ्लॉप सीजन के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने जबरदस्त वापसी की. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media,

उन्होंने मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में वॉशिंगटन फ्रीडम की ओर से खेलते हुए सिर्फ 49 गेंदों में 106 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 13 छक्के शामिल थे. 

उनकी इस शानदार पारी की बदौलत वॉशिंगटन फ्रीडम ने लॉस एंजेलेस नाइट राइडर्स को 113 रन से हराया. यह मैक्सवेल का टी20 करियर का आठवां शतक रहा. 

VIDEO 

इससे पहले सबसे बड़ा स्कोर स्टीव स्मिथ ने बनाया था, जिन्होंने पिछले सीजन में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ 88 रन बनाए थे.

मैक्सवेल MLC (मेजर लीग क्रिकेट) में नंबर 6 पर खेलते हुए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं. 

इसके साथ ही वह टी20 क्रिकेट इतिहास में ऐसे सिर्फ पांचवें कप्तान हैं जिन्होंने नंबर 6 पर बैटिंग करते हुए सेंचुरी लगाई. 

VIDEO 

मैक्सवेल IPL 2025 में फ्लॉप रहे थे, उन्होंने पंजाब किंग्स के ल‍िए 7 मुकाबलों में 8 के एवरेज से 48 रन बनाए थे. वहीं उनके नाम कुल 4 विकेट आए थे.