19 May 2025
Credit: RR/PTI/Getty/BCCI
राजस्थान रॉयल्स (RR) के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में धूम मचा रहे हैं.
वैभव सूर्यवंशी ने 18 मई (रविवार) को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मुकाबले में महज 15 गेंदों पर 40 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के और चार चौके शामिल रहे.
14 साल के वैभव ने इस सीजन में गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 35 गेंदों पर शतक जड़ा था.
इसी के साथ वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए थे.
अब वैभव सूर्यवंशी ने IPL में अपने डेब्यू मैच पर बड़ा खुलासा किया है. वैभव ने अपना आईपीएल डेब्यू 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ किया था.
वैभव ने कहा कि वो अपने डेब्यू आईपीएल मैच में आउट होने के बाद रोए नहीं थे, बल्कि आंखों में दर्द और स्क्रीन की तेज रोशनी के कारण जलन हो रही थी.
वैभव ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से शेयर किए गए वीडियो में कहा, 'आंख बहुत दर्द कर रहा था और आउट होते ही मैं उधर स्क्रीन की तरफ देखा. आंख पर रोशनी पड़ी तो आंख ऐसे-ऐसे हुआ.'
वैभव ने कहा, 'मैं बाहर गया तो लोग मुझसे पूछ रहे थे कि रो क्यों रहा था? अरे मैं रोया नहीं था. आंख में वो (रोशनी) चला गया था.'
देखें वीडियो
वैभव ने अपने आईपीएल डेब्यू पर 20 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन बनाए थे, जिसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल रहे.
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. वैभव ने प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
प्रयास ने 31 मार्च 2019 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेब्यू किया था.
तब प्रयास की उम्र 16 साल और 157 दिन थी. वहीं वैभव ने 14 साल और 23 दिन की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था.
वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के दौरान एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा था.