राजस्थान रॉयल्स का ये क्रिकेटर है पान का शौकीन, VIDEO
By: aajtak.in
Credit: Star sports/Social Media
सड़कों पर घूमा ये क्रिकेटर!
क्रिकेटर रियान पराग का एक वीडियो चर्चा में हैं. इसमें उन्होंने अपनी पसंदीदा खाने-पीने की चीजें बताईं.
IPL का मैच खेलने गुवाहाटी पहुंचे रियान पराग ने अपनी फेवरेट पान की दुकान दिखाई और केसर चाय का स्वाद चखा.
रियान पराग का जन्म गुवाहाटी में 10 नवम्बर 2001 को हुआ था. ऐसे में गुवाहाटी में आने को लेकर वह काफी एक्साइटेड नजर आए.
वीडियो में रियान स्कूटर पर गुवाहाटी की सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं. सबसे पहले वह चाय की दुकान पर जाने के लिए निकले.
स्कूटर पर ही घूमते हुए उन्होंने चौरसिया पान भंडार की ओर इशारा किया. बोले- यह मेरी पसंदीदा पान की दुकान है.
काफी देर तक स्कूटर ड्राइव करने के बाद रियान अपनी फेवरेट चाय की दुकान पर पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने 'केसर चाय' का ऑर्डर दिया.
रियान ने वीडियो में अपने पिता से जुड़ी यादें भी शेयर की. उन्होंने कहा कि उनके पिता भी क्रिकेट खेलते थे, फिर वापस आकर उन्हें प्रैक्टिस करवाते थे.
वीडियो में उन्होंने असम की 'परंपरा थाली' के बारे में भी बताया. रियान के मुताबिक-इस थाली में असम का संपूर्ण पारंपरिक भोजन होता है.
रियान पराग IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. वहीं घरेलू क्रिकेट में असम का प्रतिनिधित्व करते हैं.
ये भी देखें
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर की बदली हेयरस्टाइल, पहचान पाना मुश्किल!
कप्तान सूर्या ने जारी रखी धोनी वाली परंपरा, T20 सीरीज जीत इन्हें थमाई ट्रॉफी, VIDEO
IPL नीलामी से पहले सरफराज खान का तूफान, महज इतनी गेंदों में ठोक दिया पचासा
'भारतीय खिलाड़ी बुरी आदतों में लिप्त, मेरे पति साफ-सुथरे', जडेजा की पत्नी का दावा