SRK ने दी फ्लाइंग KISS, सुहाना दिखीं इस अंदाज में
By: aajtak.in
Credit: IPL/ Twitter/ BCCI
मैदान में 'पठान'
कोलकाता के ईडन गार्डन में KKR और RCB के बीच आईपीएल का नौवां मैच खेला गया.
KKR के मालिक शाहरुख खान भी मैच को देखने के लिए ईडन गार्डन पहुंचे.
इस मैच को देखने शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी पहुंची थीं. वह लगातार अपनी टीम का हौसला बढ़ा रही थीं .
शाहरुख खान का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें वह दर्शकों को फ्लाइंग किस देते हुए दिखे.
किंग खान ने इस दौरान अपने खास अंदाज में दर्शकों का भी अभिवादन स्वीकार किया. वह लगातार KKR का सपोर्ट कर रहे थे.
शाहरुख काले रंग की स्वेटशर्ट और काले ही रंग की जींस पहनकर पहुंचे थे.
शाहरुख खान के साथ ईडन गार्डन स्टेडियम के स्टैंड में ऊषा उत्थप भी नजर आईं. जूही चावला भी दिखीं.
कोलकाता नाइट राइडर्स 2012 और 2014 में दो बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुकी है.
इस बार KKR को आईपीएल के अपने पहले मैच में पंजाब से 7 रन (डकवर्थ लुईस नियम) से हार मिली थी.
ये भी देखें
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर की बदली हेयरस्टाइल, पहचान पाना मुश्किल!
मेसी ने टीम इंडिया की जर्सी पहन जीता दिल... कुलदीप यादव बन गए फैनबॉय, VIDEO
एग्रेशन बिल्कुल नहीं, हाथ जोड़कर... वैभव के सेंचुरी सेलिब्रेशन ने दिलाई कोहली की याद
अर्शदीप पर तमतमाए गंभीर, हैंडशेक के दौरान भी दिखे एंग्री, VIDEO