IPL: धोनी-हार्दिक का जबरा डांस! थ्रोबैक वीडियो वायरल
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media
IPL प्लेऑफ का पहले मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच 23 मई को होगा.
वहीं दूसरा प्लेऑफ का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच 24 मई को होगा
गुजरात और चेन्नई की टीम आईपीएल 2023 की टॉप दो टीमें हैं. गुजरात के 20 तो चेन्नई के 17 प्वाइंट्स हैं.
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेल रही गुजरात ने इस आईपीएल में 14 मैच खेले और 10 में जीत दर्ज की.
वहीं एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 मैचों में 8 में जीत दर्ज की, एक मैच रद्द रहा.
प्लेऑफ के मैच से पहले गुजरात टाइटन्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से एमएस धोनी और हार्दिक पंड्या का डांस वीडियो शेयर किया गया.
वीडियो का कैप्शन है- जहां चार यार मिल जाएं, वहीं रात हो गुलजार. कैप्शन के साथ हार्ट इमोजी भी शेयर की गई.
इस वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या के अलावा ईशान किशन और क्रुणाल पंड्या नजर आ रहे हैं.
गौर करने वाली बात है इन चारों ही खिलाड़ियों की टीमें CSK, GT, MI और LSG आईपीएल प्लेऑफ के फाइनल में हैं. IPL का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा
ये भी देखें
रोहित शर्मा की चीते जैसी फुर्ती... स्लिप में लपका कमाल का कैच, VIDEO
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर की बदली हेयरस्टाइल, पहचान पाना मुश्किल!
वैभव सूर्यवंशी ने गेंद से किया कमाल, पाकिस्तानी कप्तान को यूं फंसाया, VIDEO
IPL नीलामी से पहले सरफराज खान का तूफान, महज इतनी गेंदों में ठोक दिया पचासा