'मां के बनाए खाने से आई इतनी ताकत', ईशान का जवाब VIRAL
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media
IPL 2023 में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की.
मुंबई की यह लगातार दूसरी जीत रही. वहीं पंजाब की टीम की 10 मैचों में 5वीं हार है. मुंबई की जीत के हीरो ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा रहे.
ईशान किशन इस आईपीएल में पहली बार रंग में नजर आए. उन्होंने 41 गेंदों में 75 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इसमें 4 सिक्स और 7 चौके शामिल थे.
ईशान किशन की इस पारी के कारण ही उनको प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
जब ईशान 'प्लेयर ऑफ द मैच' लेने के लिए आए तो कमेंटेटर हर्ष भोगले ने उनसे बातचीत की. भोगले ने उनसे पूछा इतनी पावर (ताकत) कहां से आती है?
इस पर ईशान किशन ने कहा कि आज के समय में फिटनेस बहुत जरूरी है, हम बहुत ही कठिन ट्रेनिंग करते हैं.
विकेट कीपर बल्लेबाज ने कहा- कई सीनियर खिलाड़ियो ने फिटनेस को लेकर उदाहरण पेश किया है. ऐसे में फिटनेस बहुत जरूरी है.
ईशान आगे बोले- घर पर आप क्या खाते हैं? यह भी बहुत जरूरी है. इसलिए मैं अपनी ताकत का श्रेय मां के हाथ के खाने को देना चाहता हूं.
इस आईपीएल सीजन में ईशान किशन ने 9 मैच खेले हैं और 31.78 के एवरेज से 286 रन बनाए हैं.
ये भी देखें
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर की बदली हेयरस्टाइल, पहचान पाना मुश्किल!
कप्तान सूर्या ने जारी रखी धोनी वाली परंपरा, T20 सीरीज जीत इन्हें थमाई ट्रॉफी, VIDEO
मेसी ने टीम इंडिया की जर्सी पहन जीता दिल... कुलदीप यादव बन गए फैनबॉय, VIDEO
अर्शदीप पर तमतमाए गंभीर, हैंडशेक के दौरान भी दिखे एंग्री, VIDEO