हार्दिक-नताशा की शादी से जुड़े रोचक किस्से
By Amit Raikwar
Credit: Krunal Pandya/Facebook
15 फरवरी की शाम करीब 7:45 पर विधि-विधान के साथ हुए सात फेरे.
इससे पहले 14 फरवरी को पंड्या और नताशा ने क्रिश्चियन रीति रिवाज शादी की थी.
नताशा और उनके माता-पिता हिंदी ठीक से नहीं समझ पाते हैं.
By Aajtak.in
पंडित के बताए गए 7 वचनों को समझाने के लिए अंग्रेजी ट्रांसलेटर रखा गया.
शुद्ध संस्कृत और हिंदी के शब्दों को हार्दिक पंड्या और नताशा भी नहीं समझ पाए.
दिनेश कार्तिक ने किया कन्यादान, क्रुणाल की वाइफ ने बांधा गठजोड़ा है.
हार्दिक ने मंडप में नताशा को मंगलसूत्र पहनाया.
इस दौरान क्रुणाल और उसकी पत्नी पंखुड़ी भी मौजूद रहे.
क्रुणाल और उसकी पत्नी पंखुड़ी ने मंडल में हार्दिक और नताशा की बलाएं ली.
हार्दिक-नताशा को बोले पंडित- "लाइफ इज ए वन टाइम ऑफर यूज इट वेल"
पूरी बारात में सबसे ज्यादा पंड्या ब्रदर्स ने डांस किया.
ये भी देखें
IPL नीलामी से पहले सरफराज खान का तूफान, महज इतनी गेंदों में ठोक दिया पचासा
ग्रीन से लेकर स्मिथ तक... ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर हो सकती है जमकर धनवर्षा
'भारतीय खिलाड़ी बुरी आदतों में लिप्त, मेरे पति साफ-सुथरे', जडेजा की पत्नी का दावा
अर्शदीप पर तमतमाए गंभीर, हैंडशेक के दौरान भी दिखे एंग्री, VIDEO