इस महिला पहलवान की शादी में पहुंचे बृजभूषण, द‍िया आशीर्वाद

14 NOV 2025

Photo: Instagram/@poojadhanda0007

स्टार भारतीय रेसलर और वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट पूजा ढांडा (Pooja Dhanda) ने शादी रचा ली है.

Photo: Instagram/@poojadhanda0007

31 साल की पूजा की शादी बिजनेसमैन अभिषेक बूरा से हुई. दोनों ने गुरुवार (13 नवंबर) को हिसार में सात फेरे लिए.

Photo: Instagram/@poojadhanda0007

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी शादी में पहुंचे और वर-वधू को आशीर्वाद दिया.

Photo: Instagram/@poojadhanda0007

पूजा का जन्म हिसार जिले के बुडाना गांव में हुआ था. पूजा शुरुआत में जूडो खेलती थीं, लेकिन पूर्व भारतीय पहलवान कृपा शंकर बिश्नोई ने उन्हें कुश्ती को अपना करियर बनाने की सलाह दी. फिर उन्होंने इस खेल को अपनाया.

Photo: Instagram/@poojadhanda0007

पूजा ने साल 2010 के ग्रीष्मकालीन युवा ओलंपिक में 60 किलो फ्रीस्टाइल में देश के लिए रजत पदक जीता.

Photo: Getty Images

फिर उन्होंने साल 2018 में गोल्ड कोस्ट में हुए राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान 57 किलो भारवर्ग में रजत पदक अपने नाम किया.

Photo: Getty Images

पूजा ने 2018 में ही बुडापेस्ट में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप के दौरान 57 किलो फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक जीता.

Photo: Getty Images

पूजा ढांडा को ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल (2016) में बबीता फोगाट की भूमिका निभाने के लिए चुना गया था, लेकिन चोट के कारण वह यह रोल निभा नहीं पाईं.

Photo: Getty Images

पूजा ढांडा को भारत सरकार ने खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया.

Photo: Instagram/@poojadhanda0007