25 OCT 2025
Photo: instagram/@ssranjane7
ऑलराउंडर शुभम रंजने अब संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे.
Photo: instagram/@ssranjane7
शुभम रंजने को आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग-2 मैचों के लिए यूएसए की टीम में जगह मिली है. फिलहाल अमेरिकी टीम इस टूर्नामेंट में शीर्ष पर है और रविवार (26 अक्टूबर) को नेपाल के खिलाफ अपना अगला मैच खेलने जा रही है.
Photo: Getty Images
शुभम रंजने ने हाल ही में निवास संबंधी आवश्यकताएं पूरी की थीं, जिसके बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया. पिछले तीन सालों में शानदार बल्लेबाजी और मीडियम पेस गेंदबाजी ने उन्हें अमेरिकी क्रिकेट में बड़ी पहचान दिलाई है.
Photo: Getty Images
शुभम रंजने साल 2022 में माइनर लीग क्रिकेट के दौरान अमेरिका पहुंचे थे. अपने पहले ही सीजन में सिएटल थंडरबोल्ट्स को उन्होंने खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.
Photo: Getty Images
इसके बाद उनका प्रदर्शन लगातार बेहतर होता गया. उन्हें अब SA20 और ILT20 जैसी लीग्स में खेलने के ऑफर भी मिले हैं.
Photo: Getty Images
शुभमन रंजने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (RR) का हिस्सा रह चुके हैं, हालांकि उन्होंने एक भी मुकाबले में भाग लेने का मौका नहीं मिला था.
Photo: instagram/@ssranjane7
शुभम रंजने ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई, महाराष्ट्र और गोवा का प्रतिनिधित्व किया. उनका आखिरी फर्स्ट क्लास मुकाबला मार्च 2022 में सौराष्ट्र के खिलाफ था.
Photo: instagram/@ssranjane7
शुभम ने 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 595 रन बनाए और 12 विकेट झटके. वहीं 23 लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम पर 278 रन और 14 विकेट दर्ज हैं.
Photo: instagram/@ssranjane7
31 साल के शुभम ने अबतक 31 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22 विकेट लेने के अलावा 654 रन बनाए.
Photo: instagram/@ssranjane7
स्क्वॉड में MI न्यूयॉर्क के तेज गेंदबाज रूशिल उगरकर को भी शामिल किया गया है. उगरकर ने इस साल मेजर लीग क्रिकेट (MLC) फाइनल में शानदार गेंदबाजी करके अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई थी.
Photo: Sportzpics for MLC
यूएसए की टीम: मोनांक पटेल (कप्तान), जेसी सिंह (उप-कप्तान), सौरभ नेत्रवलकर, रुशिल उगरकर, नोस्तुष केन्जिगे, मिलिंद कुमार, स्मित पटेल, शायन जहांगीर, जुआनॉय ड्रायस्डेल, संजय कृष्णमूर्ति, हरमीत सिंह, यासिर मोहम्मद, सैतेजा मुक्कामल्ला, शुभम रंजने, एंड्रीज गॉस
Photo: Getty Images