9 DEC 2025
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कटक में पांच मैचों की टी20 सीरीज 9 दिसंबर से शुरू हुई.
Photo: PTI
इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड बन सकते हैं, वहीं साउथ अफ्रीकी टीम भी कुछ रिकॉर्ड रचने की दहलीज पर है.
Photo: PTI
साउथ अफ्रीका को इस सीरीज में सिर्फ एक जीत चाहिए ताकि वह भारत के खिलाफ सबसे सफल T20I टीम बन जाए.
Photo: PTI
फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ 12-12 जीत के साथ वह बराबरी पर है.
Photo: PTI
वहीं जसप्रीत बुमराह (99) और हार्दिक पंड्या (98) अपने 100वें T20I विकेट के बेहद करीब हैं.
Photo: PTI
अभी तक भारत की ओर से केवल अर्शदीप सिंह (105) ही इस आंकड़े तक पहुंचे हैं.
Photo: PTI
तिलक वर्मा (996) और संजू सैमसन (995) दोनों 1000 T20I रन पूरे करने से सिर्फ एक शॉट दूर हैं.
Photo: PTI