15 Sep 2025
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 14 सितंबर (रविवार) को खेले गए एशिया कप 2025 के महामुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ सात विकेट से जीत हासिल की.
Photo: instagram/@indiancricketteam
मुकाबले में टीम इंडिया को जीत के लिए महज 128 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 15.5 ओवर्स में ही हासिल कर लिया.
Photo: instagram/@indiancricketteam
पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर का मुकाबला भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए बेहद यादगार रहा.
Photo: instagram/@indiancricketteam
14 सितंबर को सूर्यकुमार यादव का 35वां जन्मदिन था, जिसे उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच-विनिंग पारी खेलकर और भी खास बना दिया.
Photo: instagram/@sonylivindia
वहीं दूसरी तरफ, कुलदीप यादव ने 18 रन देकर 3 विकेट झटके और टीम के सबसे प्रभावशाली गेंदबाज साबित हुए.
Photo: instagram/@kuldeep_18
हार्दिक पंड्याने भी मैच की पहली ही गेंद पर सैम अयूब को आउट कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई.
Photo: instagram/@hardikpandya93
भारत और पाकिस्तान ने अब तक 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें भारत ने 11 जीत दर्ज की जबकि पाकिस्तान सिर्फ 3 बार विजेता रहा. (एक मैच टाई हुआ था, जिसे इंडिया ने बॉल-आउट में जीता.)
Photo: Getty
17 साल में ऐसा पहली बार हुआ, जब टीम इंडिया बिना रोहित और विराट के किसी टी20 प्रारूप में मैदान पर उतरी और जीती भी.
Photo: instagram/@indiancricketteam
गौरतलब है की, भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले नौ टी20 मैचों में आठ बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है.
Photo: Getty
सिर्फ एक बार 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान पहले बैंटिन करने वाले टीम को जीत मिली थी. इसका एकमात्र अपवाद पिछले साल न्यूयॉर्क में हुआ टी20 विश्व कप मैच था.
Photo: instagram/@indiancricketteam
भारतीय टीम अब ग्रुप-ए के अपने आखिरी मुकाबले 19 सितंबर (शुक्रवार) को ओमान का सामना करेगी.
Photo: instagram/@indiancricketteam