'बाहरी दुनिया की...', लीड्स टेस्ट से पहले शुभमन गिल को सचिन की सलाह

19 June 2025

Credit: Getty images/BCCI/PTI

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला 20 जून से लीड्स के हेडिग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है.

इस मुकाबले के जरिए ही शुभमन गिल बतौर भारतीय कप्तान टेस्ट क्रिकेट में अपनी नई पारी का आगाज करने जा रहे हैं.

अब लीड्स टेस्ट से पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शुभमन गिल को खास सलाह दी है.

सचिन तेंदुलकर का मानना है कि शुभमन गिल को बड़े निर्णय लेने के लिए बहादुर होना चाहिए. उन्हें ये चिंता नहीं करनी चाहिए कि दूसरे क्या कहते हैं.

सचिन ने क्रिकबज से कहा, 'मेरी सलाह यही होगी कि वो साहसिक फैसले लें और जब तक फैसला टीम के हित में है, तब तक बाहरी दुनिया की चिंता न करे.'

सचिन ने आगे कहा, 'लोगों की अपनी राय होगी. लोग कहेंगे कि वो बहुत अटैकिंग या बहुत डिफेंसिव है, ये क्यों नहीं किया, वो क्यों नहीं किया. लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि ड्रेसिंग रूम में जो भी चर्चा हुई हो और जो टीम के हित में हो, वही करना चाहिए.'

सचिन ने बताया, 'इसलिए यही सबसे महत्वपूर्ण है. मेरी सलाह यही है कि वो बाहरी दुनिया की चिंता न करें. ड्रेसिंग रूम और टीम के हित में वे जो भी निर्णय ले रहे हैं, वे महत्वपूर्ण हैं. उन्हें उन्हीं फैसलों पर भरोसा करना चाहिए.'

साल 1996 में जब सचिन तेंदुलकर को भारतीय टीम की कप्तानी मिली थी, तब उनकी उम्र 23 साल और 169 दिन थी. 

सचिन इसे लेकर कहते हैं, 'वो एक अलग दौर था. तब और आज के दौर की तुलना नहीं की जा सकती. आज के हालात को देखना चाहिए और उसी हिसाब से फैसले लेने चाहिए.'