Sony पर नहीं यहां द‍िखेगी IND-AUS T20 सीरीज, इस जगह देखें एकदम FREE

28 OCT 2025 

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 29 अक्टूबर से हो रही है.

Photo: AP

पहला मुकाबला ऑस्ट्रेल‍िया की राजधानी कैनबरा में मौजूद मानुका ओवल स्टेडियम में होगा. 

Photo: X/@BCCI

इस मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 पर होगा. वहीं टॉस 1:15 पर होगा. सीरीज के सभी मैच इसी अनुसार होंगे. 

Photo: AP

इस टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर होगी. 

Photo: AP

जबकि इन मुकाबलों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.

Photo: AP

वहीं डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भारत-ऑस्ट्रेलिया मैचों को फैन्स फ्री में देख सकते हैं. 

Photo: AP

सीरीज का अगले मैच मेलबर्न (31 अक्टूबर), होबार्ट (2 नवंबर), गोल्डकोस्ट (6 नवंबर) और ब्रिस्बेन (8 नवंबर) में होने है. 

Photo: AP