12 MAR 2025
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी मुकाबले में रविवार (9 मार्च) को भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया.
Credit: AP, PTI, Getty,ICC
VIDEO
इस खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम ने 252 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया.
चैम्पिंयस ट्रॉफी में भारतीय टीम में शामिल 15 सदस्यीय खिलाड़ियों में 3 ऐसे रहे जो एक भी मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन सके.
इनमें स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत, ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह शामिल हैं.
चूंकि पंत की जगह केएल राहुल ने चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलने उतरे और उन्होंने 140 रन बनाए. साथ ही विकेट के पीछे से 6 शिकार (5 कैच एक स्टम्प) किए.
ध्यान रहे ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर हैं. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा.
अर्शदीप (पंजाब किंग्स ) की आईपीएल में कीमत इस बार 18 करोड़ रुपए है. वहीं वॉशिंगटन सुंदर (गुजरात टाइटन्स) की कीमत 3.20 करोड़ है. से दोनों भी टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए.
अर्शदीप को मोहम्मद शमी-हर्षित राणा की मौजूदगी में जगह नहीं मिली, हार्दिक पंड्या भी तेज गेंदबाजी के विकल्प थे. वहीं सुंदर को जडेजा और अक्षर की मौजूदगी के कारण जगह नहीं मिली.
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.