भारत-PAK मैच का सबसे सस्ता ट‍िकट क‍ितने का? 4 लाख वाला ट‍िकट भी SOLD OUT

12 Sep 2025

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

Photo: Getty

दोनों देशों के बीच मैच का एक अलग क्रेज रहता है, जिसकी वजह से टिकटों की कीमत काफी ज्यादा रहती है.

Photo: instagram/@sonylivindia

वहीं एशिया कप 2025 में भी भारत-पाकिस्तान मैच के टिकटों की कीमत आसमान छू रही हैं.

Photo: instagram/@asiancricketcouncil

टिकटों की बिक्री 29 अगस्त से आधिकारिक पार्टनर प्लैटिनमलिस्ट.नेट (platinum.net) के जरिए शुरू हुई थी. 

Photo:  Platinumlist.net-Dubai

जिसकी शुरुआती कीमत 99 डॉलर (करीब ₹8,738) थी, जबकि प्रीमियम सीटों की कीमत 4,534 डॉलर (करीब ₹4 लाख) तक पहुंच गई.

Photo: Getty

हैरानी की बात यह रही कि गुरुवार रात 9 बजे (IST) तक लगभग 50 प्रतिशत टिकट उपलब्ध थे.

Photo: instagram/@asiancricketcouncil

लेकिन शुक्रवार दोपहर 2 बजे तक सब ट‍िकट ब‍िक गए. 

Photo:  Platinumlist.net-Dubai

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता 25,000 है, जिसे प्रमुख आयोजनों के लिए 30,000 तक बढ़ाया जा सकता है. 

Photo: instagram/@sonylivindia

ध्यान रहे भारतीय खिलाड़ी और कमेंटेटर भी पाकिस्तान के साथ खेलने का विरोध कर चुके हैं.

Photo: instagram/@asiancricketcouncil

हाल में बीसीसीआई ने कहा था कि सरकार की नीति के तहत भारत पाकिस्तान के खिलाफ केवल मल्टीनेशनल इवेंट्स में ही खेलेगा, द्विपक्षीय मैच दोनों देशों के बीच नहीं होंगे.

Photo: instagram/@surya_14kumar