मेलबर्न T20 में काली पट्टी बांधकर उतरे भारत-AUS की टीमें? भावुक कर देगी वजह 

31 OCT 2025 

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच मेलबर्न में शुक्रवार (31 दिसंबर) को दूसरा टी20 मैच खेला गया. 

Photo: X/@BCCI

जहां ऑस्ट्रेल‍ियन कप्तान म‍िचेल मार्श ने टॉस जीता और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्र‍ित किया.  

Photo: X/@BCCI

VIDEO 

Photo: X/@StarSportsIndia

इस मुकाबले में दोनों ही देश के ख‍िलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे. 

Photo: Screengrab

दरअसल, दोनों देशों ने ऐसा 17 वर्षीय क्रिकेटर बेन ऑस्टिन को श्रद्धांजलि देने के लिए किया. 

Photo: X/@cricket.com.au

ऑस्ट‍िन की गुरुवार को ऑटोमैट‍िक बॉल से ट्रेनिंग के दौरान मेलबर्न में गेंद लगने से मौत हो गई थी. 

Photo: X/@cricketvictoria

वहीं मेलबर्न टी20 मुकाबले की शुरुआत से पहले भी उतरकर दोनों देशों के क्रिकेटर्स और दर्शकों ने भी उनको श्रद्धांजल‍ि दी. 

Photo: @CricketAus

इससे पूर्व 30 अक्टूबर को भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में काली पट्टी बांधकर उतरी थी. 

Photo: X/@cricketvictoria