इंग्लैंड दौरे का हिस्सा थे ये 3 खिलाड़ी... अब IND-A टीम से हुए बाहर

7 SEP 2025

Photo: Getty Images

इंडिया-ए टीम को इसी महीने लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दो मल्टी-डे मुकाबले खेलने हैं.

Photo: Getty Images

इन दोनों मुकाबलों के लिए इंडिया-ए की कमान स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है. जबकि ध्रुव जुरेल को उप-कप्तान बनाया गया है.

Photo: Getty Images

इंडिया-ए टीम में अभिम्नयु ईश्वरन, एन. जगदीशन, साई सुदर्शन और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे स्टार खिलाड़ी भी शामिल हैं.

Photo: Getty Images

ओपनर केएल राहुल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी दूसरे मैच के लिए इंडिया-ए टीम से जुड़ेंगे.

Photo: Getty Images

हालांकि तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज, सरफराज खान और करुण नायर टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं.

Photo: Getty Images

ये तीनों खिलाड़ी भारत-ए टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए थे, जहां भारत-ए ने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ दो फर्स्ट क्लास मैच खेले.

Photo: PTI

करुण नायर और अंशुल कम्बोज तो भारत की सीनियर टीम का भी पार्ट बने, जिसने इंग्लैंड के खिलाफ उसकी धरती पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली.

Photo: Getty Images

अंशुल कम्बोज ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट मैच में डेब्यू किया था, लेकिन वो प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे. उस मैच में उनकी गेंदों में रफ्तार भी देखने को नहीं मिली थी.

Photo: Getty Images

अब अंशुल कम्बोज भारत-ए टीम का भी हिस्सा नहीं हैं, जो हैरानी की बात है. बीसीसीआई ने यश ठाकुर और गुरनूर बराड़ जैसे युवा तेज गेंदबाजों पर भरोसा जताया है.

Photo: Getty Images

करुण नायर का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ खास नहीं रहा था. उन्होंने 8 पारियों में 25.62 की औसत से 205 रन बनाए थे.

Photo: Getty Images

करुण को ओवल टेस्ट मैच के दौरान उंगली में चोट लग गई थी. शायद इसी वजह से उन्हें इंडिया-ए टीम में जगह नहीं मिली है.

Photo: Getty Images

हालांकि कमेंटेंटर और टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा का मानना है कि चयनकर्ताओं ने करुण नायर से आगे सोचना शुरू कर दिया है.

Photo: Getty Images

उधर सरफराज खान मांसपेशियों में खिंचाव के चलते दलीप ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए थे. अब शायद इसी वजह से वो इंडिया-ए टीम का भी हिस्सा नहीं बन पाए.

Photo: Getty Images

इंडिया-ए टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), ए. ईश्वरन, एन. जगदीशन (विकेटकीपर), एस. सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान), डी. पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बदोनी, नीतीश रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर.

Photo: Getty Images

ऑस्ट्रेलिया ए vs IND-A शेड्यूल पहला मल्टी-डे मैच: 16 से 19 सितंबर, लखनऊ दूसरा मल्टी-डे मैच: 23 से 26 सितंबर, लखनऊ पहला वनडे: 30 सितंबर, कानपुर दूसरा वनडे: 3 अक्टूबर, कानपुर तीसरा वनडे: 5 अक्टूबर, कानपुर

Photo: Getty Images