फ्लाइंग KISS, हाथ से बनाया दिल... यशस्वी ने 'सेंचुरी सेल‍िब्रेशन' कर क‍िसे किया इशारा?

10 OCT 2025

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी है. 

Photo: AP

10 अक्टूबर से शुरू हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 

Photo: AP

यशस्वी जायसवाल ने इस दौरान अपना शतक 145 गेंदों में पूरा क‍िया. यह टेस्ट क्रिकेट में उनका 7वां शतक रहा.   

Photo: AP

यशस्वी ने शतक जड़ने के बाद गजब का सेल‍िब्रेशन किया. उन्होंने फ्लाइंग किस दी और हाथ से दिल बनाया. 

Photo: AP

VIDEO 

Video: X/@Star sports

उनके शतक के बाद टीम इंड‍िया के ड्रेस‍िंग रूम में मौजूद हेड कोच गौतम गंभीर काफी खुश नजर आए. 

Photo: AP

जायसवाल के डेब्यू के बाद भारत के ओपनर्स ने कुल 13 शतक बनाए हैं, जिनमें से अकेले उनके 7 शतक हैं. 

Photo: AP

जबकि बाकी सभी ओपनर्स ने मिलकर 6 शतक ही बनाए हैं. 

Photo: Getty

सभी टीमों की तुलना में इसी अवधि में किसी अन्य ओपनर ने सबसे ज्यादा 4 शतक बनाए हैं, जो बेन डकेट के नाम हैं. 

Photo: Getty