11 OCT 2025
Photo: Getty Images
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है.
Photo: Getty Images
इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है.
Photo: Getty Images
शुभमन गिल ने भारतीय टीम की पहली पारी में नाबाद 129 रन बनाए. ये शुभमन के टेस्ट करियर का 10वां शतक रहा.
Photo: PTI
शुभमन गिल ने न सिर्फ अपने खेल से सबका ध्यान खींचा, वहीं एक खास पल भी फैन्स के बीच छा गया.
Photo: Getty Images
जब शुभमन और यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी कर रहे थे, तो एक मौके पर कैमरों का फोकस स्टैंड्स में मौजूद महिला फैन पर गया.
Photo: Getty Images
उस फैन के हाथों में एक प्लेकार्ड था, जिस पर लिखा था- I love you Shubman. यह पल तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Photo: Screengrab
26 वर्षीय शुभमन गिल का टेस्ट कप्तान के तौर पर ये पांचवां शतक रहा. उन्होंने 196 गेंदों की पारी में 16 चौके और 2 छक्के जड़े.
Photo: AFP
मुकाबले में भारत ने अपनी पहली पारी 518/5 के स्कोर पर घोषित की. भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 175 रन बनाए.
Photo: Getty Images
भारतीय टीम ने अहमदाबाद में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को पारी और 140 रनों से जीता था.
Photo: Getty Images