'आप जानते हैं ये आउट था...', बुमराह इंग्लिश अंपायर से हुए नाराज

13 OCT 2025

Photo: Getty Images

भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच में जॉन कैम्पबेल ने वेस्टइंडीज की दूसरी इनिंग्स में शानदार शतक लगाया.

Photo: AP

कैम्पबेल ने 199 गेंदों का सामना करते हुए 115 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और तीन छक्के निकले.

Photo: Getty Images

कैम्पबेल के टेस्ट करियर का ये पहला शतक रहा. इस इनिंग्स के दौरान कैम्पबेल को किस्मत का भी सहारा मिला.

Photo: Getty Images

जब कैम्पेबल 94 रनों के स्कोर पर थे, तब बुमराह की गेंद पर उनके खिलाफ एलबीडब्ल्यू का क्लोज कॉल अंपायर ने ठुकरा दिया.

Photo: Getty Images

ये वाकया वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के 55वें ओवर में हुआ. उस ओवर में पांचवी गेंद पर कैम्पबेल के खिलाफ अपील हुई थी.

Photo: Getty Images

जब इंग्लिश अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने अपील खारिज कर दी, तो भारत ने रिव्यू लेने का फैसला किया, उम्मीद थी कि तकनीक भारतीय टीम के पक्ष में फैसला देगी.

Photo: Getty Images

अल्ट्रा-एज में गेंद के बल्ले और पैड के पास से गुजरते वक्त हल्का-सा स्पाइक दिखा. तीसरे अंपायर एलेक्स व्हार्फ ने माना कि गेंद बल्ले से लगने के बाद पैड पर लगी थी.

Photo: Getty Images

इसलिए तीसरे अंपायर ने ऑन-फील्ड अंपायर का फैसला बरकरार रखा. रिव्यू खोने के बाद बुमराह अंपायर इलिंगवर्थ से नाराज दिखे.

Photo: AP

बुमराह ने अंपायर से कहा, 'आप जानते हैं कि ये आउट था, लेकिन तकनीक इसे साबित नहीं कर सकती.' उनकी यह बात स्टम्प माइक में कैद हो गई.

Photo: BCCI

देखें वीडियो

Video: X/@crictalk7