वर्ल्ड कप फाइनल के लिए अंपायर्स के नाम का ऐलान, भारत-SA की होनी है टक्कर

31 OCT 2025

Photo: Getty Images

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल 2 नवंबर (रविवार) को नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकडेमी में खेला जाना है.

Photo: Getty Images

इस खिताबी मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टक्कर होगी. दोनों ही टीम्स पहली बार महिला वर्ल्ड कप जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

Photo: X/@BCCIWomen

अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 31 अक्टूबर (शनिवार) को महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल के लिए अंपायरिंग पैनल की घोषणा कर दी है.

Photo: Getty Images

ऑस्ट्रेलिया की एलोइस शेरिडन (Eloise Sheridan) और वेस्टइंडीज की जैकलिन विलियम्स (Jacquline Williams) फाइनल में ऑन-फील्ड अंपायर की भूमिका निभाएंगी. दोनों इस टूर्नामेंट के दौरान कई हाई-वोल्टेज मुकाबले में अंपयारिंग कर चुकी हैं.

Photo: Getty Images

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल में भी जैकलिन और एलोइस ने मैदानी अंपायर की भूमिका निभाई थी. उस मुकाबले को साउथ अफ्रीका ने 125 रनों से जीता था.

Photo: Getty Images

इंग्लैंड की सू रेडफर्न (Sue Redfern) तीसरे अंपायर और श्रीलंका की निमाली परेरा (Nimali Perera) चौथे अंपायर की भूमिका में नजर आएंगी.

Photo: Getty Images

श्रीलंका की ही मिशेल परेरा (Michell Pereira) मैच रेफरी की भूमिका में दिखेंगी. मिशेल ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल में भी मैच रेफरी की भूमिका निभाई थी.

Photo: Getty Images

फाइनल भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. यह टूर्नामेंट का अंतिम और सबसे रोमांचक मुकाबला होगा, जहां दोनों टीम्स ट्रॉफी के लिए पूरी जान लगा देगी.

Photo: Getty Images