Sony या JioHotstar, यहां देखें भारत-अफ्रीका टेस्ट सीरीज, इस जगह एकदम FREE

13 NOV 2025

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का आगाज 14 नवंबर से हो रहा है. 

Photo: X/@BCCI

पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 14 नवंबर से है. 

Photo: X/@BCCI

दूसरा टेस्ट 22 नवंबर को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा. 

Photo: X/@BCCI

कोलकाता में मैच का टॉस सुबह 9 बजे होगा और खेल 9:30  पर होगा. 

Photo: X/@BCCI

वहीं गुवाहाटी में टॉस सुबह 8.30 पर होगा और खेल सुबह 9 बजे शुरू होगा. 

Photo: X/@BCCI

इस मैच की लाइव स्ट्रीम‍िंग Jio हॉटस्टार पर होगी. वहीं स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर भी इसका प्रसारण होगा. 

Photo: X/@BCCI

इसके अलावा इस टेस्ट सीरीज को FREE में देखने का व‍िकल्प डीडी फ्री डिश पर मिलेगा. 

Photo: X/@BCCI