29 NOV 2025
Photo: PTI
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से होने जा रही वनडे सीरीज में भारतीय दिग्गज विराट कोहली पर सबकी निगाहें रहने वाली हैं. कोहली एक महीने के ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं.
Photo: PTI
वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय कप्तान केएल राहुल ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. राहुल ने कोहली को 'वनडे क्रिकेट का मास्टर' करार दिया है.
Photo: PTI
मौजूदा दौर में विराट कोहली से ज्यादा ओडीआई मैच किसी खिलाड़ी ने नहीं खेले है. यहां तक कि उनसे उम्र में बड़े रोहित शर्मा भी उनसे पीछे हैं.
Photo: PTI
केएल राहुल जानते हैं कि विराट कोहली की मौजूदगी से यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर जैसे युवा खिलाड़ियों को सीखने में मदद मिलेगी.
Photo: Getty Images
विराट कोहली की खासियत यह है कि वो ज्यादा डॉट गेंदें नहीं खेलते हैं और स्ट्राइक रोटेट करने में माहिर हैं. कुछ ही देर में वो फिफ्टी पर पहुंच जाते हैं और विपक्षी टीम को इसका अंदाजा भी नहीं लगता.
Photo: Getty Images
राहुल ने रांची वनडे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'सिंगल लेना उतना ही जरूरी है जितना बाउंड्री लगाना. विराट ने इसे अपने करियर में बेहतरीन तरीके से किया है. हम ड्रेसिंग रूम में उनसे लगातार सीखने की कोशिश करते हैं. वो ODI क्रिकेटर के मास्टर हैं. ड्रेसिंग रूम में उनका वापस आना अच्छा है.'
Photo: Getty Images
केएल राहुल ने रोहित शर्मा की अहमियत भी बताई. भले इस सीरीज़ में कप्तान राहुल हों, लेकिन चोटिल शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में कोहली और रोहित दोनों ही लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा होंगे.
Photo: Getty Images
राहुल ने कहा, 'उनका महत्व किसी भी समय बहुत ज्यादा होता है. उनकी मौजूदगी से ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ जाता है.'
Photo: Getty Images
भारतीय टीम: विराट कोहली, रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, नितिश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा.
Photo: Getty Images