गुवाहाटी टेस्ट में अफ्रीकी बैटर ने की छक्कों की बरसात, आफरीदी के रिकॉर्ड की हुई बराबरी

23 NOV 2025

Photo: Getty Images

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला हो रहा है.

Photo: Getty Images

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए सेनुरन मुथुसामी ने शानदार 109 रनों का योगदान दिया.

Photo: BCCI

हालांकि अफ्रीकी ऑलराउंडर मार्को जानसेन शतक से चूक गए. नौवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे जानसेन ने 91 बॉल पर 93 रन बनाए.

Photo: Getty Images

मार्को जानसेन ने इस दौरान 7 छक्के और छह चौके जड़े. जानसेन ने जो छक्के लगाए, उनकी लंबाई 75 मीटर से ज्यादा रही.

Photo: BCCI

ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है, जब भारत के खिलाफ एक टेस्ट पारी में किसी बल्लेबाज ने सात छक्के लगाए हैं.

Photo: Getty Images

इससे पहले पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी ही ऐसा कर पाए थे. आफरीदी ने जनवरी 2006 में लाहौर टेस्ट में भारत के खिलाफ इनिंग्स में सात छक्के लगाए थे.

Photo: AFP

यही नहीं मार्को जानसेन ऐसे तीसरे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक टेस्ट इनिंग्स में सात छक्के लगाए हैं.

Photo: Getty Images

मार्को जानसेन ने इस मामले में एबी डिविलियर्स (बनाम ऑस्ट्रेलिया, केपटाउन, 2009) और क्विंटन डिकॉक (बनाम विंडीज, ग्रॉस आइलेट, 2021) की बराबरी कर ली है.

Photo: Getty Images