3 DEC 2025
साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने रायपुर में अपना 53वां वनडे शतक जड़ा.
Photo: PTI
कोहली ने रायपुर में 93 गेंदों पर 102 रन बनाए. उनकी पारी में 7 चौके और 2 छक्के आए.
Photo: PTI
कोहली रायपुर में लुंगी एनगिडी की गेंद पर एडेन मार्करम को कैच दे बैठे.
Photo: PTI
खास बात यह रही कि कोहली का यह शतक बैक टू बैक आया. उन्होंने रांची में भी शतक जड़ा था.
Photo: PTI
कोहली के इस शतक पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया.
Photo: instagram/@anushkasharma
कोहली पर प्यार दिखाते हुए अनुष्का ने हार्ट इमोजी अपने इंस्टा स्टोरी शेयर की.
Photo: instagram/@anushkasharma
वहीं कोहली के लिए बुधवार (3 दिसंबर) को ICC ODI रैंकिंग में भी बड़ी खबर आई.
Photo: PTI
रांची में 135 रनों की शानदार पारी के दम पर शुभमन गिल को पछाड़कर चौथे नंबर पर आ गए हैं.
Photo: PTI