15 SEP 2025
भारत ने पाकिस्तान को 14 सितंबर को खेल गए एशिया कप के मुकाबले में 7 विकेट से हराया.
Photo: AP
इस मुकाबले में पाकिस्तानी ओपनर सैम अयूब गोल्डन डक पर आउट हुए.
Photo: Screengrab
Video
Video: X/@SonySportsNetwk
गोल्डन डक पर आउट होना यानी पहली ही लीगल बॉल पर पवेलियन जाना.
Photo: Screengrab
अयूब को हार्दिक पंड्या ने बुमराह के हाथों कैच आउट करवाया. हालांकि अयूब ने गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट जरूर लिए.
Photo: Screengrab
सैम अयूब अपने 'गोल्डन डक' की वजह से उन्हें एक अनचाहे रिकॉर्ड का हिस्सा बन गए.
Photo: AFP
उनसे पहले यह कारनामा 2022 टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम ने किया था.
Photo: AFP
वैसे पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा बार टी20 इंटरनेशनल में 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड उमर अकमल के नाम है.
Photo: AP
PAK के लिए सबसे ज्यादा डक (0 पर आउट) उमर अकमल – 84 मैचों में 10 बार डक शाहिद अफरीदी – 98 मैचों में 8 बार डक सैम अयूब – 43 मैचों में 7 बार डक कामरान अकमल – 58 मैचों में 7 बार डक मोहम्मद हफीज – 119 मैचों में 7 बार डक बाबर आजम – 128 मैचों में 7 बार डक
Photo: AP