10 Mar 2025
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में धमाल मचा दिया और अजेय रहते हुए खिताब अपने नाम किया.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
9 मार्च को हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी. हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत ने सभी मैच दुबई में खेले.
इस पर पाकिस्तानी दिग्गजों का भी रिएक्शन आया है. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी ने एक बयान देते हुए बड़ी ही चालाकी से भारतीय टीम को घेरा.
आफरीदी ने समा टीवी चैनल पर कहा- मैं जानता हूं कि सभी मैचों में भारत का कोई वेन्यू चेंज नहीं था, तो उनको कंडीशन, पिच पर स्पिनर्स और गेंदबाजी का पता था.
'इसका उन्हें फायदा हुआ. उनका वेन्यू चेंज नहीं किया, यह भी बड़ा कारण है उनकी जीत में का. उन्होंने कंडीशन और पिच के हिसाब से जबरदस्त टीम सेलेक्ट की थी. '
आफरीदी ने तंज कसते हुए कहा- मैं तो यह कहूंगा कि चैम्पियंस ट्रॉफी की एक वर्ल्ड की टीम भी बना दें और दुबई में भारत से भिड़ा दें तब भी भारतीय टीम जीत जाएगी.
वीडियो...