13 June2025
Credit: PTI/BCCI/Getty
भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज 20 जून को लीड्स में होगा.
इस टेस्ट सीरीज के करुण नायर की भारतीय टीम में वापसी हुई है. करुण 8 साल बाद टीम में लौटे हैं.
टीम इंडिया में वापसी के बाद करुण नायर ने इमोशनल बयान दिया है. करुण ने कहा कि इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है.
करुण नायर ने BCCI से कहा, 'बेहद खास महसूस हो रहा है. फिर से चांस मिलने पर बहुत आभारी और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. मैं इस मौके को दोनों हाथों से लपकने के लिए तैयार हूं.'
करुण नायर कहते हैं, 'मुझे उस अहसास का खुद ही अनुभव करना होगा, साथ ही मैदान पर जाकर महसूस करना होगा. मुझे यकीन है कि बहुत सारी इमोशन्स होंगी, जिन्हें मैं अभी शब्दों में बयां नहीं कर सकता.'
साथी क्रिकेटर केएल राहुल ने भी करुण नायर की तारीफ की. राहुल ने कहा, 'मैं उन्हें बहुत लंबे समय से जानता हूं. उन्होंने यहां इंग्लैंड में जो महीने क्रिकेट खेलते हुए बिताए, वह समय कितना कठिन और अकेलापन भरा था.'
राहुल कहते हैं, 'इसके बावजूद भारतीय टीम में वापसी करना उनके लिए, उनके परिवार के लिए और हमारे जैसे दोस्तों के लिए बेहद खास है. यह बहुत प्रेरणादायक है. उम्मीद है कि काउंटी क्रिकेट से मिला अनुभव और सीख उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करेगा.'