5 JUL 2025
भारत और इंग्लैंड के बीच तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी 2025 का दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन में जारी है.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media
इस टेस्ट के तीसरे दिन (4 जुलाई) मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट झटके.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media
यह DSP सिराज के टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज ने गजब का स्पेल फेंका.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media
मैच के बाद सिराज ने कहा कि यह पल उनके लिए बेहद खास है क्योंकि वह लंबे समय से इस तरह की कामयाबी का इंतजार कर रहे थे
Credit: AP, PTI, Getty, Social media
सिराज ने कहा- मुझे यकीन नहीं हो रहा, मैं लंबे समय से इस लम्हे का इंतजार कर रहा था, यह मेरे लिए अविश्वसनीय है.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media
उन्होंने आगे कहा-मैं काफी समय से अच्छे स्पेल फेंक रहा था, लेकिन विकेट नहीं मिल रहे थे, अब तक यहां सिर्फ चार-चार विकेट ही मिले थे, इसलिए छह विकेट लेना मेरे लिए बहुत खास है.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media
सिराज ने कहा- मुझे जब गेंदबाजी की अगुवाई करने की जिम्मेदारी दी गई, तो मेरा इरादा यही था कि ज्यादा कोशिश न करूं और सिर्फ लाइन लेंथ सही रखूं.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media
बुमराह की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान सिराज के हाथों में थी. उन्होंने कहा- यह आकाश दीप का तीसरा या चौथा टेस्ट है, प्रसिद्ध भी नया है.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media
ऐसे में मेरी कोशिश यही थी कि मैं लगातार एक जैसी गेंदबाजी करूं और प्रेशन बनाऊं कभी-कभी अलग करने का मन करता है लेकिन खुद को काबू में रखना होता है.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media
सिराज ने यह भी माना कि जब बुमराह नहीं होते हैं, तब उनके कंधों पर जिम्मेदारी और ज्यादा आ जाती है, लेकिन वह इसे चुनौती के तौर पर लेते हैं.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media
वैसे इस स्पेल के साथ सिराज ने एक बार फिर साबित किया है कि जरूरत पड़ने पर वह टीम इंडिया के लिए मैचविनर बन सकते हैं.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media