'जड्डू' ने एजबेस्टन में रचा इत‍िहास, पहली बार क्रिकेट में बना ऐसा माइलस्टोन 

4 JUL 2025 

रवींद्र जडेजा ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के इतिहास में नया रिकॉर्ड बनाया है. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media 

वह WTC में 2000 रन और 100 विकेट पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media 

जडेजा ने ये खास मुकाम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान हासिल किया, जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media 

जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में एक अहम मौके पर 2000 रन पूरे करने का बड़ा माइलस्टोन हासिल किया. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media 

एक समय जब टीम इंडिया का स्कोर 211/5 था और लगातार विकेट गिर रहे थे, तब ऐसा लग रहा था कि फिर से लीड्स (हेडिंग्ले टेस्ट) जैसी हालत हो सकती है. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media 

ऐसे मुश्किल समय में जडेजा क्रीज पर आए और कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर 203 रनों की शानदार पार्टनरश‍िप की. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media 

जडेजा ने अब तक अपने वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनशिप (WTC) करियर में 41 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने करीब 40 की औसत से 2010 रन बनाए हैं. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media 

उनके खाते में 3 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं. इसके साथ ही जडेजा गेंदबाजी में भी कमाल कर चुके हैं. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media 

उन्होंने अब तक 132 विकेट लिए हैं, जिसमें 6 बार पांच विकेट और 6 बार चार विकेट झटकने का कारनामा किया है

Credit: AP, PTI, Getty, Social media 

वहीं उनके नाम एक और रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ. वो अब सबसे ज्यादा 50+ स्कोर (No.7 या नीचे) SENA में भारतीय बल्लेबाजों की ल‍िस्ट में कप‍िल देव संग शाम‍िल हो गए हैं.

Credit: AP, PTI, Getty, Social media 

एमएस धोनी 10 बार (52 पारियों में), रवींद्र जडेजा – 8 बार (37 पारियों में)* और कपिल देव – 8 बार (50 पारियों में) ऐसा कर चुके हैं. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media