4 JUL 2025
रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन बीसीसीआई की नई गाइडलाइंस (SoPs) का उल्लंघन किया.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद बीसीसीआई ने तय किया था कि कोई भी खिलाड़ी अकेले ग्राउंड नहीं जाएगा या लौटेगा.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media
सभी को टीम बस से एक साथ जाना होगा, लेकिन गुरुवार को 'सर' जडेजा ऐसा नहीं कर पाए.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media
हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में चल रहे टेस्ट के बीच जडेजा को किसी भी तरह की कोई सजा नहीं मिलेगी.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media
क्योंकि वो टीम बस के बजाय जल्दी मैदान पर इसलिए पहुंचे ताकि वह नेट्स में कुछ अतिरिक्त गेंदें खेल सकें.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media
जडेजा को यह बात पता थी कि भारत लीड्स टेस्ट में में दो बार बुरी तरह ढह चुका था.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media
लेकिन इस बार उन्होंने टीम को 211/5 के संकट से बाहर निकाल दिया. जडेजा ने मैच में 89 रनों की पारी खेली.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media
जडेजा ने इस दौरान कप्तान शुभमन गिल के साथ छठे विकेट के लिए 203 रनों की पार्टनरशिप की.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media
जडेजा ने 50 रन बनाने के बाद यूं मनाया जश्न
Credit: X/Star Sports