20 June 2025
Credit: PTI/Getty/BCCI
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून (शुक्रवार) से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हुआ है.
इस मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी. जिसके बाद भारत को केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार शुरुआत दिलाई.
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 24.5 ओवरों में 91 रनों की पार्टनरशिप हुई.
ये हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही.
यशस्वी-राहुल की जोड़ी ने इस मामले में कृष्णमाचारी श्रीकांत और सुनील गावस्कर का 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.
गावस्कर-श्रीकांत ने 19 जून 1986 को इस मैदान पर पहली पारी में 64 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी.
मुकाबले में इंग्लैंड को पहली सफलता केएल राहुल के रूप में मिली. राहुल 42 रनों के निजी स्कोर पर ब्रायडन कार्स का शिकार बने.
लीड्स टेस्ट में भारत की ओर साई सुदर्शन ने अपना डेब्यू किया, लेकिन वो पहली पारी में सिर्फ चार गेंद खेल पाए. सुदर्शन का खाता भी नहीं खुला.