20 June 2025
Credit: Getty images/Star Sports/BCCI
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर 20 जून (शुक्रवार) को शुरू हुआ.
इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से पहली पारी में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारी खेली.
यशस्वी ने 159 गेंदों पर 101 रन बनाए, जिसमें 16 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा.
यशस्वी ने इस दौरान कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 129 रनों की पार्टनरशिप की.
इस साझेदारी के दौरान शुभमन और यशस्वी के बीच एक मौके पर दिलचस्प बातचीत भी हुई, जो स्टम्प माइक में रिकॉर्ड हो गई.
यशस्वी से शुभमन से कहते हैं, 'हां हां, बोलते रहना बस. मेरी आदत है आगे जाने की. मुझे जोर से नो बोल दो, चलेगा. मेरी आदत है लेकिन.'
शुभमन गिल ने इस पर कहा, 'भाग मत जाना बस.'
यशस्वी का मानना था कि यदि रन नहीं भागना है तो शुभमन उन्हें जोर से NO बोल दें क्योंकि उन्हें शॉट खेलने के बाद भागने की आदत है.
देखें वीडियो