18 OCT 2025
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू हो रही है.
Photo: X/@BCCI
पर्थ में होने वाले इस मुकाबले में भारतीय फैन्स इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि कोहली बल्ले से आग उगलेंगे.
Photo: Getty
सकी वजह यह है कि कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पिछले 5 वनडे मैचों में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है.
Photo: Getty
कोहली ने इन 5 मैचों में लगातार दोहरे अंक में रन बनाए हैं और अपनी फॉर्म का सबूत दिया है.
Photo: Getty
कोहली की पिछली पांच वनडे पारियां vs ऑस्ट्रेलिया दुबई, 2025: 84 रन (98 गेंद) अहमदाबाद, 2023: 54 रन (63 गेंद) चेन्नई, 2023: 85 रन (116 गेंद) राजकोट, 2023: 56 रन (61 गेंद) चेन्नई, 2023: 54 रन (72 गेंद)
Photo: Getty
कोहली की इन पारियों ने यह साबित किया कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार स्थिर प्रदर्शन कर रहे हैं.
Photo: Getty
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवरऑल 50 वनडे खेले हैं. जहां उनके नाम 2451 रन 54.46 के एवरेज और 8 शतक के साथ हैं.
Photo: Getty
वहीं कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 वनडे मैच खेले हैं, इसमें उनके नाम 802 रन 47.17 के एवरेज और 3 शतक के साथ हैं.
Photo: AP