28 OCT 2025
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से हो रही है.
Photo: AP
मैच दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा, और कैनबरा में खेला जाएगा.
Photo: AP
सीरीज की शुरुआत से पहले पहले भारतीय टी20 कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.
Photo: X/@BCCI
जहां सूर्या से एक रिपोर्टर ने सवाल पूछा कि हाल फिलहाल में टीम इंडिया ने खूब कैच छोड़े हैं.
Photo: X/@BCCI
यह सवाल पूरा सुनने से पहले ही सूर्या ने तुरंत कहा आज और कल आपने हमारी प्रैक्टिस नहीं देखी क्या?
Photo: X/@BCCI
इस पर रिपोर्टर ने फिर पूछा कि प्रैक्टिस में तो मेहनत चल रही है, कैच भी पकड़े जा रहे हैं, लेकिन मैच में जब ऐसा होता है, तो उससे निराशा आती है.
Photo: X/@BCCI
इस पर सूर्या ने सफाई भरे अंदाज में कहा- देखिए मैच में कैच तो छूटते हैं. बल्लेबाज से कभी रन नहीं बनते, वहीं गेंदबाज को विकेट नहीं मिलते. तो यह सब गेम का पार्ट है.
Photo: X/@BCCI
लेकिन उसके बाद आप क्या करते हैं, यह देखने वाली बात होती है, आज (मंगलवार) ऑप्शनल सेशन था, लेकिन पूरी टीम यहां आई.
Photo: X/@BCCI
मैं खुद भी कह चुका हूं कि फील्डिंग डिपार्टमेंट में हमें मेहनत करनी होगी. क्योंकि कई टीम ने फील्डिंग से मैच जीते हैं. हम उस चीज पर मेहनत कर रहे हैं.
Photo: X/@BCCI