'बहुत हो गया...', भारतीय खिलाड़ियों पर भड़के कोच गंभीर, दी आखिरी वॉर्निंग

01 Jan 2025

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका चौथा मुकाबला मेलबर्न में हुआ.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

इस चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया 184 रनों से जीता. इस तरह मेजबान टीम सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. अब आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा.

इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय कोच गौतम गंभीर अपने खिलाड़ियों के मनमानी तरीके से खेलने और आउट होने पर भड़क गए हैं.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, 30 दिसंबर को मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद इसी दिन गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में सभी को जमकर सुनाया. उन्होंने एक लाइन में कहा- बस बहुत हो गया.

गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में कहा कि उन्होंने सभी को अपने अनुसार खेलने की छूट दी, लेकिन अब टीम को उनके (गौतम गंभीर) अनुसार खेलना होगा.

गंभीर ने सभी को आखिरी वॉर्निंग देते हुए कहा, 'जो खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में तय प्लान के अनुसार नहीं खेलेंगे, उन्हें थैंक यू कह दिया जाएगा.' 

गंभीर ने स्पीच के दौरान बिना नाम लिए नेचुरल गेम खेलने के नाम पर आउट होने के लिए अलग-अलग बहाने ढूंढने वाले ऋषभ पंत और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों पर गुस्सा उतारा.

बता दें कि मेलबर्न में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस तरफ इशारा करते हुए कहा था कि खिलाड़ी अपनी मर्जी (अपना नेचुरल गेम) से खेलते हैं, जिस पर बात करने की जरूरत है.

Read Next