ट्रेविस हेड के भद्दे इशारे पर आगबबूला हुए सिद्धू... बोले- उसे कड़ी सजा मिले

31 Dec 2024

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका चौथा मुकाबला मेलबर्न में हुआ.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

इस चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया 184 रनों से जीता. इस तरह मेजबान टीम सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. बता दें भारतीय टीम को 340 रनों का टारगेट मिला था.

मैच का टर्निंग पॉइंट पांचवें दिन के आखिरी सेशन में ऋषभ पंत का विकेट रहा, जो क्रीज पर सेट हो चुके थे. पंत को पार्टटाइम स्पिनर ट्रेविस हेड ने शिकार बनाया.

पंत को आउट करने के बाद ट्रेविस हेड ने जश्न मनाते हुए भद्दा इशारा किया, जिसके चलते वो विवादों में घिरे. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू उन पर भड़क गए.

वीडियो...

सिद्धू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा- मेलबर्न टेस्ट में ट्रेविस हेड का घृणित व्यवहार जेंटलमैन्स गेम के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है.

क्रिकेट के बाद राजनीति में आए सिद्धू ने कहा- जब बच्चे, महिलाएं, युवा और बूढ़े मैच देख रहे हों, तब ऐसा करना बेहद खराब उदाहरण सेट करता है.

उन्होंने कहा- इसने किसी व्यक्ति का नहीं, बल्कि 1.5 अरब भारतीयों के देश का अपमान किया. उन्हें ऐसी कड़ी सजा मिले, जो मिसाल बने, ताकि कोई भी ऐसा करने की हिम्मत ना कर सके.

इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने सफाई दी- मैं इसे समझा सकता हूं. उसकी उंगली इतनी गर्म है कि वो उसे बर्फ के कप में डालने जा रहा है. यह एक मजाक है.

ट्रेविस हेड ने भी पूरे मामले को लेकर अपनी इंस्टा स्टोरी पर फोटो शेयर की, जिसमें वो अपनी उंगलियों को बर्फ में डाले हुए हैं. हेड ने लिखा, 'ऐसा भी हो सकता है.'

Read Next