8 Feb, 2023
By: Aajtak Sports
टी20 रैंकिंग में भारतीयों की धूम, गिल ने लगाई 168 पायदान की बम्पर छलांग
Photo: Getty
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है
Photo: Getty
रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों ने धूम मचा दी, खासकर शुभमन गिल को बम्पर फायदा हुआ
Photo: Getty
गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच में 63 बॉल पर 126 रनों की नाबाद पारी खेली थी
Photo: Getty
इसके शुभमन गिल को फायदा हुआ और उन्होंने 168 पायदान की बम्पर छलांग लगा दी है
Photo: Getty
गिल अब 542 रेटिंग के साथ टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में 30वें नंबर पर पहुंच गए हैं
Photo: Getty
ऑलराउंडर्स में हार्दिक पंड्या का जलवा रहा, उन्हें भी एक पायदान का फायदा मिला है
Photo: Getty
पंड्या इस वक्त नंबर-2 ऑलराउंडर बन गए हैं, शाकिब अल हसन टॉप पर काबिज हैं
Photo: Getty
युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी 8 पायदान की छलांग लगाई. वह 13वें नंबर पर पहुंचे
Photo: Getty
बल्लेबाजों में सूर्यकुमार यादव नंबर-1 पर काबिज हैं, जबकि राशिद खान टॉप के बॉलर हैं
ये भी देखें
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर की बदली हेयरस्टाइल, पहचान पाना मुश्किल!
IPL नीलामी से पहले सरफराज खान का तूफान, महज इतनी गेंदों में ठोक दिया पचासा
ग्रीन से लेकर स्मिथ तक... ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर हो सकती है जमकर धनवर्षा
अर्शदीप पर तमतमाए गंभीर, हैंडशेक के दौरान भी दिखे एंग्री, VIDEO